विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप नसीराबाद के ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी विवाहिता पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पिता ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी पुत्री ससुराल से पीहर आई हुई थी और 22 दिसम्बर को घर से बिना बताए चली गई। इसकी रिपोर्ट उसने थाने में दी थी। पुलिस ने 24 दिसम्बर को उसे मेड़ता से दस्तयाब कर लिया। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह डरी सहमी रहने लगी तो पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी अजमत खान 22 दिसम्बर को उसे कुछ सूंघाकर ले गया और 23 दिसम्बर को उससे पूछा तो उसने बताया कि वह कुमाचन में हैं। जब वह घर जाने की जिद करने लगी तो उसके साथ मारपीट कर वह उसे मेड़ता ले आया जहां एक कमरे में बंद कर चाकू की नोक पर उसके साथ गलत कार्य किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।