14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलिंगा 5 को भाजपा में, 8 को पुलिस ने पेश किया चालान

एईएन हर्षाधिपति पर हमले में विधायक गिर्राज मलिंगा के खिलाफ धौलपुर पुलिस ने पेश कर दी चार्जशीट। मलिंगा को पुलिस ने मई 2022 में किया था गिरफ्तार। सीआईडी ने सितंबर में कर चुकी थी जांच पूरी। इसके बाद भी धौलपुर पुलिस फाइल लेकर बैठी थी। कांग्रेस छोड़ती ही पुलिस हुई सक्रिय।

2 min read
Google source verification
मलिंगा  5 को भाजपा में, 8 को पुलिस ने पेश किया चालान

अस्पताल में भर्ती एईएन हर्षाधिपति। भाजपा में रविवार को शामिल हुए विधायक गिर्राज मिलंगा।

ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एईएन हर्षाधिपति पर हमले के मामले में सीआईडी दो माह पहले ही जांच पूरी कर चुकी थी। आरोप साबित मानते हुए सितम्बर मेे ही चालान के आदेश भी दे दिए थे, लेकिन फाइल कोर्ट नहीं पहुंची। मलिंगा ने 5 नवम्बर को भाजपा का दामन थामा और पुलिस ने 8 नवम्बर को उनके खिलाफ चालान पेश कर दिया। चालान की यह कार्रवाई मलिंगा के गिरफ्तार होने के बाद करीब 18 माह से लम्बित थी। अभी पांच छह और आरोपियों के खिलाफ जांच होना बाकी है।

हमले में घायल हर्षाधिपति आज भी अस्पताल में भर्ती हैं। उन पर हमला 29 मार्च 2022 को हुआ था। हर्षाधिपति ने मलिंगा व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मई 2022 में गिरफ्तार किया था। मामले की जांच उसी समय से सीआईडी में चल रही थी। समय पर चालान पेश नहीं हुआ तो घायल एईएन ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की। मलिंगा के खिलाफ चालान पेश करने में देरी पर सितम्बर माह में हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार से नतीजा पेश करने को कहा था। मामला हाईकोर्ट पहुंचते ही सीआईडी ने आरोप प्रमाणित मानते हुए चालान के लिए सितम्बर में ही फाइल धौलपुर पुलिस को भेज दी थी।

हाईकोर्ट में सरकार ने कहा था, तैयार है चार्जशीट

इस बीच 4 नवम्बर को मामले में फिर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायालय में हर्षाधिपति की ओर से मलिंगा की जमानत रद्द करने का आग्रह किया गया। उसकी ओर से कहा गया कि हमला इतना गम्भीर था कि वह आज भी खड़ा होने में असमर्थ है। सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि मलिंगा के मामले में चार्जशीट तैयार है, इसे परीक्षण के बाद जल्द ही कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। राजकीय अधिवक्ता ने कहा कि मलिंगा के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार हो चुकी है, इसे मंजूरी मिलते ही पेश कर दिया जाएगा। जबकि फाइल पर चालान आदेश सितम्बर माह में ही हो चुके थे।

पार्टी बदलते ही चालान पेश

इस बीच मलिंगा ने 5 नवम्बर को भाजपा पार्टी जॉइन कर ली। उन्हें पार्टी ने बाड़ी से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। इसके तीन दिन बाद ही 8 नवम्बर को धौलपुर पुलिस ने मलिंगा के खिलाफ विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी न्यायालय धौलपुर में मारपीट और जानलेवा हमले के आरोप में चालान पेश कर दिया।

अभी इनके खिलाफ है जांच लम्बित:- इक्के उर्फ राकेश जादौन, पातीराम ठाकुर, िकल्ली उर्फ रामलखन ठाकुर, मुन्नी जादौन, प्रमोद परमार, धर्मेन्द्र