मीना ने बताया कि समाज की पूर्व मांगों में से राज्य सरकार ने दो मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया और 19 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित कर किया है। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति, रीना शर्मा, उप निदेशक सुरेन्द्र गजराज सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।