19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी परीक्षा: नकल के दाग से बचने की जुगत

पटवार भर्ती परीक्षा में नकल के दाग से बचने के लिए प्रशासन व पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। शनिवार को होने वाली पटवार परीक्षा को लेकर पुलिस ने सादा वर्दी में भी गश्त तैयार करने की प्लानिंग बना दी है। ताकि, सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने की अफवाहों से बचा जा सके।

2 min read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Feb 13, 2016

पटवार भर्ती परीक्षा में नकल के दाग से बचने के लिए प्रशासन व पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। शनिवार को होने वाली पटवार परीक्षा को लेकर पुलिस ने सादा वर्दी में भी गश्त तैयार करने की प्लानिंग बना दी है। ताकि, सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने की अफवाहों से बचा जा सके।

इसी के तहत शुक्रवार शाम को ही एक निलम्बित व्याख्याता को पूछताछ के लिए पकड़ा है। उक्त व्याख्याता नकल प्रकरण में आरोपित होने के कारण पद से निलम्बित हो चुका है।

पुलिस के अनुसार राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में नियुक्त राजनीति विज्ञान के व्याख्याता व विष्णू नगर लूणी (जोधपुर) निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई को पिछले वर्ष जूनियर अकाउंटेंट व टीआरए भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण में आरोपित मानते हुए एसओजी टीम ने इस वर्ष 4 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद आरोपित 18 दिन तक जेल में रहा। जेल में रहने के कारण आरोपित को कॉलेज निदेशालय ने पद से निलम्बित कर उसका मुख्यालय कॉलेज निदेशालय कर दिया था। हाल ही में आरोपित जमानत पर छूटने के बाद शुक्रवार को रिलीव होने के लिए जालोर आया था।

पुलिस ने शनिवार को पटवार परीक्षा में नकल की आशंकाओं पर विराम लगाने के लिए भनक लगते ही निलम्बित व्याख्याता ओमप्रकाश को पूछताछ के लिए पकड़ लिया। शाम तक उससे पूछताछ की जा रही थी।

सादा वर्दी में रहेगी पुलिस
हाल में रीट भर्ती परीक्षा में भी जालोर जिले का नाम उछला था। जिसमें भीनमाल जेल में बैठे आरोपितों की ओर से फर्जी आंसर की आउट करने की जानकारी सामने आई थी। इसी प्रकार आहोर में एक निजी स्कूल के बाहर तीन युवकों से भी पेपर आउट होने की अफवाह के चलते दो मोबाइल भी जब्त करने पड़े थे।

इसी प्रकार की अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां कर ली है। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रखे जाएंगे। ताकि, किसी प्रकार की अफवाह वायरल नहीं हो सके।

जिले में 46 केन्द्रों पर आज परीक्षा
जिले में पटवार भर्ती परीक्षा के लिए 46 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमेें से 23 केन्द्र जिला मुख्यालय पर हैं। जबकि, 17 केन्द्र भीनमाल व 6 केन्द्र आहोर में बनाए गए हैं। 12 बजे से 3 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में जिलेभर में 13 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।