जयपुर

सीएम की घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए वरिष्ठ अधिकारी को बनाएं नोडल अधिकारी

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरों के दौरान की गई घोषणाओं, निर्देशों की सूचना तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय और आयोजना विभाग को सूचित करें।

जयपुरNov 26, 2021 / 04:55 pm

rahul

ashok gehlot

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरों के दौरान की गई घोषणाओं, निर्देशों की सूचना तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय और आयोजना विभाग को सूचित करें।
आर्य ने समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा है निर्देश दिए हैं कि ये सूचनाएं मुख्यमंत्री कार्यालय और आयोजना विभाग की वेबसाइट पर सूचित करने से इसकी क्रियान्विति व पालना सात दिवस में पूरी हो सकेगी। मुख्य सचिव ने समस्त जिला कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इस कार्य के लिए जिला कलेक्टर अपने कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त करें। आर्य ने इस संबंध में जिला कलेक्टरों से कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से दौरों के दौरान क्षेत्र की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न घोषणाएं, निर्देश दिए जाते है जिसकी तत्काल क्रियान्विति व सतत् मॉनिटरिंग आवश्यक है।

Hindi News / Jaipur / सीएम की घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए वरिष्ठ अधिकारी को बनाएं नोडल अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.