scriptराजधानी जयपुर के ड्रेनेज और सीवरेज का बनाएं मास्टर प्लान: सीएम | Make a master plan for drainage and sewerage of the capital Jaipur: CM | Patrika News
जयपुर

राजधानी जयपुर के ड्रेनेज और सीवरेज का बनाएं मास्टर प्लान: सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी में बरसात के बाद बिगड़े हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और नियमित रूप से रिपोर्ट सीएमओ भेजने के लिए भी कहा।

जयपुरAug 13, 2024 / 11:40 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। बारिश की वजह से शहर की बदहाल स्थिति को दुरुस्त कराने और अधिकारियों को सक्रिय करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली। इसमें उन्होंने शहर के ड्रेनेज और सीवरेज का मास्टर प्लान बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जयपुर में पानी निकासी की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। ताकि, आने वाले वर्षों में जलभराव से बचा जा सके। साथ ही साफ-सफाई, जलभराव, बिजली के खुले तारों सहित अन्य मुद्दों पर जेडीए, निगम और आवासन मंडल के अधिकारियों से चर्चा की। सीकर रोड पर जलभराव को लेकर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की। हालंाकि, जेडीए अधिकारियों ने ड्रेनेज प्लान पर काम करने की बात कही। उन्होंने बैठक में इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर का दौरा करें और उसके बाद प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवाएं। बैठक में सीएम ने साफ कहा कि जो अधिकारी काम में कोताही बरतेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, जलभराव सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हर 10 दिन में संबंधित विभाग बैठक लें।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये निर्देश भी दिए
-शहर के सभी नालों और ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई की जाए।
-नालों पर हो रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए।
-समन्वय से काम कर क्षतिग्रस्त सडक़ों को सही किया जाए।
-दुर्घटना से बचने के लिए प्लेटफॉर्म बनाकर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं।
-दुर्घटना वाले क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।
-बाधित पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त किया जाए।

Hindi News / Jaipur / राजधानी जयपुर के ड्रेनेज और सीवरेज का बनाएं मास्टर प्लान: सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो