मौसम केन्द्र ने मंगलवार को सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। सबसे कम न्यूनतम तापमान चार डिग्री सिरोही में दर्ज किया गया। जैसलमेर में सबसे कम अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सीकर में गलनभरी सर्दी
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मावठ के बाद सीकर में गलनभरी सर्दी सताने लगी है। हवा में नमी बढ़ने के कारण दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया है। जिससे दो दिन से शीत दिन के कारण लोग ठिठुर रहे हैं। सूर्योदय के बाद बादल छंटते ही सर्द हवाओं ने ठिठुरा कर रख दिया। दिनभर सर्द हवाओं का जोर रहा, लेकिन दोपहर में धूप से राहत रही। जिससे तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई।