
अमेजन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से बना प्रमुख स्टार्टअप
नई दिल्ली. अमेजन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लगातार व्यावसयों को नई उड़ान दे रहा है। एेसा ही एक उदाहरण प्रद्युम्न का है, जो महत्वाकांक्षी उद्यमी है। इनका सफर एक मोबाइल बैटरी कंपनी, द बैटरी स्टोर से शुरू हुआ। 2023 में प्रद्युम्न ने अपना व्यवसाय सीधे अमेजन पर लॉन्च किया, और तब से उन्होंने लगातर कामयाबी हासिल की है। लगातार कनेक्टिविटी और सुविधा बनाए रखने के मकसद से शुरू की गई इस कंपनी का सफर विकास और सफलता की कहानी कहता है। द बैटरी स्टोर के फाउंडर प्रद्युम्न ने कहा, अपना व्यवसाय सीधे अमेजन पर शुरू करना काफी चुनौतियों से भरा था। फिर भी अमेजन टीम के साथ मिलकर द बैटरी स्टोर ने सारी मुसीबतों का सामना किया। कैटलॉगिंग प्रक्रिया को समझना, उत्पाद लिस्टिंग को उसके हिसाब से बनाना और संभावित ग्राहकों तक असरदार तरीके से पहुंचना शुरू में मुश्किल था, लेकिन विशेषज्ञों की मदद से यह आसान हो गया। अब द बैटरी स्टोर के उत्पादों की मांग कई शहरों और क्षेत्रों में बढ़ गई है। भविष्य में द बैटरी स्टोर अपनी पहुंच और उत्पादों का विकास करना चाहता है। कंपनी का लक्ष्य नए और उन्नत समाधान पेश करना है।
Published on:
27 Jun 2023 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
