देर रात अचानक बिस्तर छोड़ भागे मरीज…
जयपुर•Apr 16, 2018 / 08:49 am•
dinesh
जयपुर। टोंक रोड नगर निगम मुख्यालय के पास जयपुर हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्टोर रूम में रखी ज्वैलनशील सामग्री पलभर में आग की लपटों में घिर गई और उससे निकला धुुआं दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू और वार्ड में भर गया। (सभी फोटो - दिनेश डाबी)
अग्निशन अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय अस्पताल में सौ से अधिक मरीज थे। अस्पताल में बाहर की तरफ बने रेम्प से उन्हें पुलिस व अस्पताल प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया। आठ दमकलों का पानी फेंक करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
अस्पताल में आग और गंभीर मरीजों के फंसे होने की सूचना पर शहरभर से दस १०८ एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल से जान बचाकर बाहर आए करीब चालीस पचास मरीजों को एसएमएस और दुर्लभजी अस्पताल रैफर किया गया। जबकि बड़ी संख्या में मरीजों को नगर निगम परिसर में लिटाया गया।
यहां पर एक दिन पहले सीकर निवासी अस्तअली खान की बायपास सर्जरी की गई थी। गंभीर हालत में नगर निगम सड़क पर वैड पर लेटे अस्तअली खान को परिजन 108 एम्बुलेंस से दुर्लभजी अस्पताल में ले जाने के लिए लिटाया। तभी जयपुर अस्पताल के डॉक्टर वहां पहुंच गए और मरीज को एम्बुलेंस से बाहर उतारने के लिए कहा।
लेकिन एम्बुलेंस कर्मियों ने मरीज को अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो चिकित्सक भी उसे वहीं उनकी देखरेख में उतारने पर अड़ गए। बाद में परिजन कुछ देर इंतजार करने की कहकर मरीज को एम्बुलेंस में ही लिटाए रखा।
थाना प्रभारी गुमानसिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों से मिलकर परिजन लौटने में थे कि फस्र्ट फ्लोर पर बने इमरजेंसी वार्ड के एसी में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज से पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई वहीं धमाके के बाद आग लग गई।
अस्पताल में कई जगहों पर बिजली के तार जलने लगे। परिजन और अस्पताल कर्मी मरीजों को बाहर निकाल रहे थे तो अस्पताल के बाहर सारे मरीज निकल जाने से सूचना आग की तरह फैल गई। विद्युत कार्यालय में कॉलकर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई।
कई मरीज तो गंभीर थे। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने 50 से अधिक एंबूलेंस मंगवाई और सड़क पर आए मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया।
वहीं करीब दस दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो सामने आया कि करीब 50 बीमार यहां भर्ती थे। सौ से अधिक परिजन भी उस दौरान मौजूद थे।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / PICS: जयपुर हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर स्टोर में देर रात लगी आग, मरीज़ों-परिजनों ने ऐसे बचाई जान