मुख्यमंत्री ने जम्मू बस हादसे पर जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गहरी खाई में बस गिरने के हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बस हादसे में घायलों के उपचार एवं हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं। बस में राजस्थान के यात्री भी शामिल थे।
इनका कहना है
अभी तक इस हादसे में भरतपुर जिले की पांच महिला तीर्थ यात्रियों के घायल होने की सूचना आई है। उनके परिजन से भी पुलिस ने बात की है। परिजन वहां के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।- मृदुल कच्छावा, एसपी, भरतपुर