जयपुर

जयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मास्टर माइंड को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud Accused Arrested In Jaipur : जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले में वांछित चल रहे मास्टर माइंड को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों की 1200 सिम बरामद की है।

जयपुरJan 31, 2024 / 09:55 pm

जमील खान

जयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मास्टर माइंड को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud Accused Arrested In Jaipur : जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले में वांछित चल रहे मास्टर माइंड को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों की 1200 सिम बरामद की है। डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मास्टर माइंड अनिल कुमार मीणा (30) सरमथुरा धौलपुर का रहने वाला है। यहां खोह नागोरियान में शिवलिक अपार्टमेंट में रहता है। आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी अनिल मुंबई में साइबर ठगी के मामले में वांछित चल रहा था। जानकारी मिलने के बाद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इस तरह करता था ठगी
थानाप्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि आरोपी अनिल अन्य बदमाशों के साथ सोशल मीडिया पर रेटिंग रिव्यू करने के संबंध में पार्ट टाइम जॉब ऑफर कर ठगी करता था। इसके अलावा लोगों को शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था। इसके बाद मोबाइल बंद कर लेता था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मास्टर माइंड को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.