जयपुर

Mahi Dam : राजस्थान में बारिश नहीं, फिर भी तेजी से आ रहा माही डेम में पानी, आखिर माजरा क्या है?

Mahi Dam : अब सवाल यह है कि जब राजस्थान में तेज बारिश नहीं हो रही है तो माही डेम में तेज रफ्तार से पानी आखिर आ कहां से रहा है ?

जयपुरSep 01, 2024 / 05:38 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से मानसून की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। कई प्रमुख बांधों में पानी नहीं आ रहा है। बीसलपुर में पिछले तीन-चार दिन से कभी चार तो कभी पांच सेंटीमीटर ही पानी आ रहा है, वहीं उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम में पिछले चार दिन से रोजाना औसत 25 सेंटीमीटर पानी आ रहा है। पानी आने की यही रफ्तार रही तो बांध के सितम्बर में गेट खोलने पड़ जाएंगे। इधर बांध से जुड़े अधिकारियों को पूरा विश्वास है कि सितम्बर में हर हाल में बांध लबालब हो जाएगा और गेट खोलने की भी स्थिति आ जाएगी।
अब सवाल यह है कि जब राजस्थान में तेज बारिश नहीं हो रही है तो माही डेम में तेज रफ्तार से पानी आखिर आ कहां से रहा है ?
यह भी पढ़ें

एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

असल में यह है पूरा माजरा
राजस्थान के अलावा निकटवर्ती राज्य मध्यप्रदेश में भी माही नदी पर दो बांध बने हैं। एमपी के इन दोनों बांधों का नाम भी माही डेम ही है। एमपी के इन दोनों बांधों में पर्याप्त पानी आ गया है। इस कारण दोनों माही डेम केगेट खोल दिए गए हैं। इन दोनों बांधों का पानी धीरे-धीरे राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित माही डेम में आ रहा है।
बांसवाड़ा के माही में आ रहा रोजाना 62 क्यूसेक पानी
मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार धार के मुख्य माही बांध से इस समय 2 गेट आधा-आधा मीटर खोल कर 40 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि उप बांध माही का एक गेट 30 सेंटीमीटर खोला गया है। इससे 22 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध का जलस्तर वर्तमान में 279.35 मीटर पहुंच गया है
तारीखबांध का गेज (मीटर में)पानी आवक (सेंटीमीटर में)
24 अगस्त275.00
25 अगस्त275.1515
26 अगस्त277.3015
27 अगस्त278.4010
28 अगस्त278.6525
29 अगस्त278.8520
30 अगस्त279.1035
31 अगस्त279.3525

अतिरिक्त जानकारी:

  • बांध की भराव क्षमता: 281.50 मीटर
  • वर्तमान में बांध खाली: 2.15 मीटर
  • बांध के गेट खोले जाएंगे: 281.25 मीटर पानी आने पर
  • गेट खोलने के लिए आवश्यक पानी: 1.90 मीटर
अधिकारी बोले: इस बार भी डेम के गेट खोलेंगे
माही विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरज जौहरी ने पत्रिका को बताया कि पूरी उमीद है कि इस वर्ष भी डेम के गेट खुलेंगे। 2 सितबर से मानसून फिर से सक्रिय होने की चेतावनी जारी की गई है। दूसरा यह कि धार जिले में बने दोनों माही डेम मुय व उप से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रमुख बांधों से जुड़ी ये भी खबरें भी पढ़ें यह भी पढ़ें 

1-
यह भी पढ़ें

माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट ! 

2-
यह भी पढ़ें

माही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ?

3-
यह भी पढ़ें

बीसलपुर व माही से पहले ही छलक जाएगा राजस्थान का यह बांध, प्रशासन अलर्ट, पुलिसकर्मी तैनात

4-
यह भी पढ़ें

Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा पानी 


5-
यह भी पढ़ें

Good News : माही बांध में आया भरपूर पानी, बिजली उत्पादन होना शुरू, अब बस गेट खोलने की तैयारी

Hindi News / Jaipur / Mahi Dam : राजस्थान में बारिश नहीं, फिर भी तेजी से आ रहा माही डेम में पानी, आखिर माजरा क्या है?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.