जयपुर

जयपुर में पूरी होगी मनपसंद हमसफर की तलाश,स्वीडन और अमरीका से भी आए बायोडाटा

Introduction Conference For Marriage: माहेश्वरी समाज, जयपुर के अंतर्गत माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो की ओर से रविवार सुबह 10 बजे से विद्याधर नगर स्थित जनोपयोगी भवन में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन (ऑरबिट—24) की शुरुआत होगी।

जयपुरFeb 24, 2024 / 12:39 pm

Akshita Deora

Maheshwari International Marriage Bureau: माहेश्वरी समाज, जयपुर के अंतर्गत माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो की ओर से रविवार सुबह 10 बजे से विद्याधर नगर स्थित जनोपयोगी भवन में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन (ऑरबिट—24) की शुरुआत होगी। पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सहयोग से होने वाले आयोजन में परिचय स्मारिका का विमोचन भी होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र पोरवाल, विवेक लड्ढा व दिलीप जाजू होंगे। समाज अध्यक्ष केदारमल भाला और ब्यूरो के चेयरमैन संजय माहेश्वरी ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों के अलावा कनाडा, अमरीका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, चेक रिपब्लिक से भी समाज के युवक—युवती मनपसंद हमसफर की तलाश में जयपुर आएंगे। इनमें से कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ ही सरकारी व निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। आठ साल में मैरिज ब्यूरो के जरिये 926 से अधिक रिश्ते हो चुके हैं।

गौड ब्राह्मण महासभा, राजस्थान की ओर से दस मार्च को विद्याधर नगर, सेक्टर चार स्थित समाज भवन में अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन होगा। सम्मेलन में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। देशभर के साथ ही स्वीडन, अमरीका, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया से भी विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। इनमें समाज के उच्च शिक्षित युवाओं के साथ ही इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सरकारी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में अब शाही शादी का मौका…प्री व पोस्ट वेडिंग शूट की भी मिलेगी सुविधा




अब तक 468 ने कराया रजिस्ट्रेशन
सम्मेलन के लिए सीए, सीएस, चिकित्सक, इंजीनियर्स, आईटी प्रोफेशनल्स व तलाकशुदा सहित करीब 468 युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से जो भी युवक-युवती किसी कारणवश सम्मेलन में नहीं पहुंच पाएंगे वे वर्चुअली सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे। अब तक प्राप्त सभी बायोडाटा का डिजिटल डिस्प्ले भी किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पूरी होगी मनपसंद हमसफर की तलाश,स्वीडन और अमरीका से भी आए बायोडाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.