जयपुर

Mahesh Nagar Vyapar Mandal: नववर्ष स्नेहमिलन और पौषबड़ा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

महेश नगर व्यापार मंडल का आयोजन
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

जयपुरJan 09, 2025 / 11:15 am

anand yadav

जयपुर। महेश नगर व्यापार मंडल की ओर से नववर्ष स्नेहमिलन और पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु देर शाम तक झूमे। कार्यक्रम में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और भजन संध्या के साथ पंगत प्रसादी भी ग्रहण की।
यह भी पढ़ेंः कल से दो दिन सर्दी का टॉर्चर…बारिश और कोहरे का अलर्ट

देर शाम तक भजन संध्या में अविनाश कुमार, ऋतु पांडे और दया कुमार एंड पार्टी ने श्रीखाटूश्यामजी की स्तुति में भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्रीखाटूश्यामजी की मनमोहक झांकी सजाई गई। श्रीखाटूश्यामजी का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया और भजनामृत संध्या में उपस्थित श्रद्धालु और अतिथिगण जमकर भावविभोर हुए। कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ेंः सर्दी का पलटवार… फिर कोल्ड अटैक का IMD ने दिया अलर्ट, जानें कौनसे इलाकों में बरसेंगे मेघ

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद अग्रवाल, महामंत्री शिवशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्लभचंद शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार बंसल और संगठन मंत्री चतुर्भुज शर्मा समेत पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और गणमान्य लोगों का सम्मान किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी भी ग्रहण की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Mahesh Nagar Vyapar Mandal: नववर्ष स्नेहमिलन और पौषबड़ा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.