scriptआज ही लें आए स्टॉक, कल नहीं खुलेगी दुकानें, रहेगा Dry Day | Mahavir jayanti 2022: today dry day in rajasthan no alocohol | Patrika News
जयपुर

आज ही लें आए स्टॉक, कल नहीं खुलेगी दुकानें, रहेगा Dry Day

जैनधर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को, प्रदेश में दो साल बाद धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा और जुलूस, होंगे भव्य आयोजन

जयपुरApr 13, 2022 / 06:46 pm

pushpendra shekhawat

wine shop

आज ही लें आए स्टॉक, कल नहीं खुलेगी दुकानें, रहेगा Dry Day

जयपुर। जैनधर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार 14 अप्रेल को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रमुख जैन मंदिरों में प्रभात फेरी और शोभायात्राएं निकाली जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकल पायी थी। वहीं जैन समाज की ओर से प्रदेश भर में भव्य तरीके से जुलूस और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर में भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा मनिहारों का रास्ता से रवाना होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी। इसमें गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में भगवान की कई झांकियां सजाई जाएगी। रामलीला मैदान में जैन संतों की विशाल धर्मसभा भी आयोजित की गई है।

राजस्थान में महावीर जयंती पर प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया हुआ है। यानी इस दिन शराब की दुकानें और बार इत्यादी बंद रहेंगे। इसके लिए चलते बुधवार को शराब दुकानों पर काफी भीड़ रही। जयपुर में कई शराब दुकानों पर कल अवकाश रहेगा, इसका बोर्ड भी लगाया गया है।
राजस्थान में ड्राई डे लिस्ट
26 जनवरी : गणतंत्र दिवस
30 जनवरी : शहीद दिवस
01 फरवरी : महाशिवरात्रि
14 अप्रेल : महावीर जयंती
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस
02 अक्टूबर : महात्मा गांधी जयंती

घट गई दुकानों की संख्या
राजस्थान में शराब की दुकानों की संख्या भी घट गई हैं। यह पहली बार है जब राजस्थान में निर्धारित दुकानों से कम दुकानों पर शराब बिक रही है। जानकारी के अनुसार नई आबकारी नीति के कारण कई शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है, जिस कारण कई दुकानें बंद हो गई है। नवीनीकरण व नीलामी की बार—बार बोली लगाने के बावजूद राज्य में 7665 में से 3176 दुकानें ही उठ पाई है। अभी भी 4489 दुकानों पर कोई बोलीदाता नहीं आया है।

Hindi News / Jaipur / आज ही लें आए स्टॉक, कल नहीं खुलेगी दुकानें, रहेगा Dry Day

ट्रेंडिंग वीडियो