राजस्थान में महावीर जयंती पर प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया हुआ है। यानी इस दिन शराब की दुकानें और बार इत्यादी बंद रहेंगे। इसके लिए चलते बुधवार को शराब दुकानों पर काफी भीड़ रही। जयपुर में कई शराब दुकानों पर कल अवकाश रहेगा, इसका बोर्ड भी लगाया गया है।
26 जनवरी : गणतंत्र दिवस
30 जनवरी : शहीद दिवस
01 फरवरी : महाशिवरात्रि
14 अप्रेल : महावीर जयंती
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस
02 अक्टूबर : महात्मा गांधी जयंती घट गई दुकानों की संख्या
राजस्थान में शराब की दुकानों की संख्या भी घट गई हैं। यह पहली बार है जब राजस्थान में निर्धारित दुकानों से कम दुकानों पर शराब बिक रही है। जानकारी के अनुसार नई आबकारी नीति के कारण कई शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है, जिस कारण कई दुकानें बंद हो गई है। नवीनीकरण व नीलामी की बार—बार बोली लगाने के बावजूद राज्य में 7665 में से 3176 दुकानें ही उठ पाई है। अभी भी 4489 दुकानों पर कोई बोलीदाता नहीं आया है।