शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नवनिर्मित चार क्लासरूम्स का उद्घाटन किया साथ ही क्लासरूम के निर्माण में सहयोग देने वाले स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का आरंभ शिक्षामंत्री डॉ.कल्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल में नए तैयार किए गए कक्षा कक्षों का मुआयना किया। गौरतलब है कि स्कूल में इन कक्षा कक्षों का निर्माण राउंड द टेबल ने किया है। साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने भी अपनी एक माह का वेतन कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए दिया है। शिक्षामंत्री ने स्कूल शिक्षकों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार यहां के शिक्षकों ने स्कूल को संवारने के लिए प्रयास किया है वह बेहद तारीफ के काबिल है। और क्या कुछ कहा शिक्षामंत्री ने सुनिए