scriptकौन बनाएगा महाराष्ट्र्र में सरकार, फैसला राजस्थान में | Maharastra congress mla rajasthan | Patrika News
जयपुर

कौन बनाएगा महाराष्ट्र्र में सरकार, फैसला राजस्थान में

जयपुर 10 नवंबर। महाराष्ट्र की सियासत (Maharastra Election )राजस्थान में दिख रही है। वहां के कुछ और कांग्रेस विधायक (Congress Mla )आज जयपुर पहुंच जाएंगे और आज एक बैठक में उनमें से कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन लिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाबा साहब थोराट शनिवार रात को जयपुर पहुंच गए थे। खडगे को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक लगाया गया है।

जयपुरNov 10, 2019 / 11:26 am

rahul

Maharastra Election

Maharastra Election

जयपुर 10 नवंबर। महाराष्ट्र की सियासत (Maharastra Election )राजस्थान में दिख रही है। वहां के कुछ और कांग्रेस विधायक (Congress Mla )आज जयपुर पहुंच जाएंगे और आज एक बैठक में उनमें से कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन लिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाबा साहब थोराट शनिवार रात को जयपुर पहुंच गए थे। खडगे को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक लगाया गया है।
कांग्रेस आज सभी विधायकों के आने के बाद इनमें से किसी विधायक को नेता चुन लिया जाएगा। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आज का मुंबई दौरा इसलिए कैंसिल हो गया था। माना जा रहा हैं कि गहलोत इनसे मिलने वहां जाएंगे।
गौर तलब हैं कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेस विधायक जयपुर आए थे और उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में भेज दिया गया था। राजस्थान कांग्रेस सरकार के एक मंत्री और जयपुर के परकोटे के एक विधायक को इन सभी विधायकों को ठहराने की व्यवस्था में लगाया हुआ है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया है। भाजपा के सबसे ज्यादा विधायक चुने गए है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा था कि राज्यपाल केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में आतंक का माहौल बना रही है। वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र के चारों प्रमुख दलों को बहुमत साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए। यदि बिना मौका दिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
.

Hindi News / Jaipur / कौन बनाएगा महाराष्ट्र्र में सरकार, फैसला राजस्थान में

ट्रेंडिंग वीडियो