14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई राहत कैम्प : जयपुर डिस्काॅम ने सहायक अभियन्ता को किया निलंबित

Mahangai Rahat Camp : सरकार के महंगाई राहत कैम्प में घरेलू विद्युत कनेक्शन की शिकायत के बाद जयपुर डिस्कॉम ने जोबनेर सहायक अभियन्ता चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
महंगाई राहत कैम्प : जयपुर डिस्काॅम ने सहायक अभियन्ता को किया निलंबित

महंगाई राहत कैम्प : जयपुर डिस्काॅम ने सहायक अभियन्ता को किया निलंबित

जयपुर। सरकार के महंगाई राहत कैम्प में घरेलू विद्युत कनेक्शन की शिकायत के बाद जयपुर डिस्कॉम ने जोबनेर सहायक अभियन्ता चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित कर दिया। रेनवाल में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में मालियों की ढाणी, पचकोडिया निवासी बिदामी देवी ने अगस्त, 2022 में नवीन घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद भी कनेक्शन नहीं जारी करने की शिकायत की।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन. कुमावत ने बताया कि पचकोडिया रेनवाल में आयोजित महंगाई राहत कैम्प के निरीक्षण के दौरान बिदामी देवी घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद भी कनेक्शन जारी नही करने की शिकायत की थी। कैम्प में प्राप्त शिकायत की तुरन्त जांच करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता जयपुर जिला वृत्त को निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियन्ता जयपुर जिला वृत्त ने जांच कर वस्तुस्थिति रिपोर्ट पेश की, जिसके आधार पर सहायक अभियन्ता जोबनेर चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित किया गया है।

यह भी पढ़ें: महंगाई राहत कैंप में व्यवस्था संभालेंगे कॉर्डिनेटर, नहीं होगी जनता परेशान

कनेक्शन जारी करने में देरी
कुमावत ने बताया कि आवेदनकर्ता बिदामी देवी ने नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए 23 अगस्त, 2022 को सहायक अभियन्ता जोबनेर कार्यालय में आवेदन किया गया था और आवेदनकर्ता द्वारा 18 अक्टूबर, 2022 को मांगपत्र की राशि जमा कराने के बाद भी कनेक्शन 25 अप्रेल को जारी किया गया है।