जयपुर

महाकुंभ मेले में भगदड़: श्रद्धालुओं की मौत पर CM भजनलाल ने जताया दुख, जानिए क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत ने दुख जताया है।

जयपुरJan 29, 2025 / 01:53 pm

Lokendra Sainger

mahakumbh 2025

महाकुंभ में भगदड़ के दौरान बेहोश महिला

Mahakumbh Incident Update: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौतों की संख्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाट पर लाखों श्रद्धालुओं पहुंचे। इस दौरान देर रात दो बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास नहीं करे। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। जहां पर स्नान किया जा सकता है। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।

CM भजनलाल ने जताई संवेदना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।’

‘समाचार बेहद कष्ट देने वाला’- गहलोत

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ से 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार बेहद कष्ट देने वाला है। मैं ईश्वर से दिवंगतजनों को श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।’
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में लोगों की मौत पर डोटासरा और जूली ने जताया दुख, श्रद्धालुओं से की ये अपील

Hindi News / Jaipur / महाकुंभ मेले में भगदड़: श्रद्धालुओं की मौत पर CM भजनलाल ने जताया दुख, जानिए क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.