दरअसल, जयपुर से प्रयागराज जाने वाली बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-सियालदाह ट्रेन, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में रिजर्वेशन में वेटिंग इस माह के अंत तक 50 से 115 तक मिल रही है, जबकि लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में इसी श्रेणी में वेटिंग 156 तक पहुंच गई है।
इन ट्रेनों के कुछ में ऑनलाइन बुकिंग में सेकंड एसी श्रेणी की टिकट करने पर नो-रूम की स्थिति देखी जा रही है। थर्ड एसी में भी वेटिंग 50 से 80 तक मिल रही है। तत्काल कोटे में भी ज्यादातर यात्रियों को कंफर्म की बजाय वेटिंग टिकट ही मिल रही है। ऐसा ही हाल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग में भी देखा जा रहा है।