प्रसिद्ध महाकवि माघ (Mahakavi Magh Festival) की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अखिल भारतीय माघ महोत्सव शुरू होगा। राजस्थान संस्कृत अकादमी (Rajasthan Sanskrit Academy) की ओर से महोत्सव के पहले दिन ‘माघ प्रशस्ति’ का लोकार्पण और ‘संस्कृत साहित्य में प्रेम तत्व’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने ‘माघ प्रशस्ति’ का लोकार्पण किया। महोत्सव के तहत 27 फरवरी तक कई कार्यक्रम होंगे।
जयपुर•Feb 14, 2021 / 09:45 pm•
Girraj Sharma
Magh Festival : सामने आएंगे संस्कृत साहित्य के हास-परिहास
Hindi News / Jaipur / Magh Festival : सामने आएंगे संस्कृत साहित्य के हास-परिहास