जयपुर

महाकुंभ भगदड़ : गहलोत, डोटासरा, जूली व बेनीवाल ने जताई संवेदना

Prayagraj Tragedy : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

जयपुरJan 29, 2025 / 10:45 am

rajesh dixit

Mahakumbh Stampede

Mahakumbh Stampede

जयपुर। प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में देर रात मारे गए करीब 17 श्रद्धालुओं की मौत के बाद राजस्थान के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: 

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ से 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार बेहद कष्ट देने वाला है। मैं ईश्वर से दिवंगतजनों को श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा: महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल: महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम तट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
महाकुंभ में पधारे सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि वे शांति एवं संयम बनाए रखें, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

Hindi News / Jaipur / महाकुंभ भगदड़ : गहलोत, डोटासरा, जूली व बेनीवाल ने जताई संवेदना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.