शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जयपुर में होने जा रही एजुकेशन समिट एक अच्छी पहल है। जिसमें भारत और दुनियाभर के शिक्षाविद शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर किस तरह बनाया जा सके। इस पर चिंतन और मंथन करेंगे। ऐसे में सबमिट के दौरान जो भी मुख्य बिंदु निकालकर आएंगे। शिक्षा विभाग भी उस पर अध्ययन कर शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा।
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर में साथ अलग-अलग स्थान पर होने जा रही इस एजुकेशन सबमिट में शिक्षा के नवाचारों पर मंथन होगा। जो न सिर्फ युवाओं बल्कि, देश के भविष्य के लिए भी काफी जरूरी है। मुझे लगता है कि इस बार की समिट पिछले सालों में हुई सबमिट से भी और बेहतर परिणाम देगी। जिससे शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जयपुर में शैक्षणिक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जिसमें शिक्षण व्यवस्था में किस तरह आध्यात्मिक से लेकर राष्ट्रभक्ति जैसे नवाचारों को शामिल किया जाए। इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक सार्थक पहल है। जो शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने में कारगर साबित होगी।