यात्री आसानी से पहचान सकें, इसकी व्यवस्था
ट्रेनों और स्टेशनों पर टिकट वितरण, सुरक्षा जांच और परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जोनल
रेलवे से कर्मियों को दो महीने तक ड्यूटी पर रखा जाएगा। कर्मचारियों के लिए विभागवार अलग-अलग रंग की सेटी जैकेट तय की गई है, जिससे यात्री उन्हें आसानी से पहचान सकेंगे।
महाकुंभ 2025 : जयपुर की जनता के लिए खुशखबर, 12 जनवरी से प्रयागराज के लिए फ्लाइट
महाकुंभ 2025 में जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर। नए साल में जयपुर से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी 12 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट संचालित करेगी। यह फ्लाइट जयपुर से रोजाना सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। महज 1 घंटे 50 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंचेगी।