जयपुर

Maha Kumbh 2025: नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, जयपुर से महाकुंभ जाएंगी 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें

Mela Special Train: बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी, 6,10, 15 व 19 फरवरी को (5 ट्रिप) संचालित होगी।

जयपुरDec 20, 2024 / 07:47 am

Rakesh Mishra

Kumbh 2025: रेलवे ने पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन जयपुर होकर संचालित होंगी। साबरमती से बनारस के बीच बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी, 5, 14 व 18 फरवरी को (5 ट्रिप), बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी, 6,10, 15 व 19 फरवरी को (5 ट्रिप) संचालित होगी।
भावनगर टर्मिनस से बनारस के बीच भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप) व बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी।

साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन

साबरमती से बनारस के बीच वाया गांधीनगर कैपिटल होकर भी साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह साबरमती-बनारस मेला स्पेशल स्टेशन ट्रेन 19 व 23, 26 जनवरी को (3 ट्रिप) व बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को (3 ट्रिप) चलेगी।

राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन

राजकोट से बनारस के बीच भी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 6, 15 व 19 फरवरी को (3 ट्रिप) व बनारस-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन 7, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी। इसी प्रकार बेरावल-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को (1 ट्रिप) व बनारस-बेरावल मेला स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को (1 ट्रिप) संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

तूफानी रफ्तार… बदलेगा सफर का अंदाज, जयपुर से दिल्ली पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 50 मिनट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Maha Kumbh 2025: नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, जयपुर से महाकुंभ जाएंगी 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.