scriptMaha Kumbh 2025: नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, जयपुर से महाकुंभ जाएंगी 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें | Maha Kumbh 2025: Seven pairs of fair special trains will leave from Jaipur | Patrika News
जयपुर

Maha Kumbh 2025: नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, जयपुर से महाकुंभ जाएंगी 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें

Mela Special Train: बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी, 6,10, 15 व 19 फरवरी को (5 ट्रिप) संचालित होगी।

जयपुरDec 20, 2024 / 07:47 am

Rakesh Mishra

Maha Kumbh 2025
Kumbh 2025: रेलवे ने पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन जयपुर होकर संचालित होंगी। साबरमती से बनारस के बीच बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी, 5, 14 व 18 फरवरी को (5 ट्रिप), बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी, 6,10, 15 व 19 फरवरी को (5 ट्रिप) संचालित होगी।
भावनगर टर्मिनस से बनारस के बीच भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप) व बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी।

साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन

साबरमती से बनारस के बीच वाया गांधीनगर कैपिटल होकर भी साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह साबरमती-बनारस मेला स्पेशल स्टेशन ट्रेन 19 व 23, 26 जनवरी को (3 ट्रिप) व बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को (3 ट्रिप) चलेगी।

राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन

राजकोट से बनारस के बीच भी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 6, 15 व 19 फरवरी को (3 ट्रिप) व बनारस-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन 7, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी। इसी प्रकार बेरावल-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को (1 ट्रिप) व बनारस-बेरावल मेला स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को (1 ट्रिप) संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Maha Kumbh 2025: नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, जयपुर से महाकुंभ जाएंगी 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो