जयपुर

कार हो गई पंक्चर तो रहें सावधान, मद्रासी गैंग की है आप पर नजर, जयपुर में एक बदमाश गिरफ्तार

Jaipur Crime: गैंग मोटी रकम ले जाने वालों की रैकी करती है और फिर मौका देखकर उनके वाहन का टायर पंक्चर कर देती है।

जयपुरNov 26, 2024 / 11:02 am

Rakesh Mishra

Jaipur Crime News: जयपुर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार का टायर पंक्चर कर पैसे चुरा ले जाने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक कार में चोरी किए 9.45 लाख रुपए में से 4 लाख रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नई दिल्ली मदनगिरी निवासी तिरूपति उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपी नई दिल्ली में मद्रासी गैंग का सदस्य है।
लूट के संबंध में जयपुर के करधनी क्षेत्र निवासी सड़क निर्माण ठेकेदार नवरतन शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था। शर्मा ने बताया कि 15 नवम्बर को अलवर के बानसूर से ट्रांसपोर्ट नगर एक व्यापारी के पास आया था। यहां व्यापारी से कुछ रकम ली और पहले से उनके पास पैसे रखे थे।
ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से गुरुद्वारा मोड़ पर कार से पहुंचे। कार उनका चालक चला रहा था। तभी पीछे से बाइक पर आए दो लड़कों ने कहा कि टायर पंक्चर हो गया। गाड़ी को रोककर देखा तो एक टायर में हवा कम थी। चालक टायर बदलने लगा तो नवरतन भी उसके पास जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान बाइक सवार लड़के लौटे और कार का गेट खोलकर 9.45 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए।

मोटी रकम ले जाने वालों की रैकी

थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व तकनीकी आधार पर आरोपी तिरूपति को गिरफ्तार किया। उसके साथी और शेष रकम की तलाश में टीम कई जगह दबिश दे रही है। गैंग मोटी रकम ले जाने वालों की रैकी करती है और फिर मौका देखकर उनके वाहन का टायर पंक्चर कर देती है। कुछ दूर जाने के बाद टायर पंक्चर होने की जानकारी देकर वाहन रुकवा लेती है। कार सवार टायर बदलने में व्यस्त हो जाते हैं और गैंग के सदस्य वाहन में रखे पैसे लेकर भाग जाते हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime: जयपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी साजिश नाकाम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / कार हो गई पंक्चर तो रहें सावधान, मद्रासी गैंग की है आप पर नजर, जयपुर में एक बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.