लूट के संबंध में जयपुर के करधनी क्षेत्र निवासी सड़क निर्माण ठेकेदार नवरतन शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था। शर्मा ने बताया कि 15 नवम्बर को अलवर के बानसूर से ट्रांसपोर्ट नगर एक व्यापारी के पास आया था। यहां व्यापारी से कुछ रकम ली और पहले से उनके पास पैसे रखे थे।
ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से गुरुद्वारा मोड़ पर कार से पहुंचे। कार उनका चालक चला रहा था। तभी पीछे से बाइक पर आए दो लड़कों ने कहा कि टायर पंक्चर हो गया। गाड़ी को रोककर देखा तो एक टायर में हवा कम थी। चालक टायर बदलने लगा तो नवरतन भी उसके पास जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान बाइक सवार लड़के लौटे और कार का गेट खोलकर 9.45 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए।