scriptअसम से जयपुर लाने के दौरान पुलिस को होस्टेज बनाया, भागने के प्रयास में पुलिस की गोली का शिकार हुआ एक लाख का इनामी गैंगस्टर | Made police hostage, gangster carrying reward of Rs 1 lakh shot by police while trying to escape | Patrika News
जयपुर

असम से जयपुर लाने के दौरान पुलिस को होस्टेज बनाया, भागने के प्रयास में पुलिस की गोली का शिकार हुआ एक लाख का इनामी गैंगस्टर

Jaipur olice Action: जयपुर और सीकर में वारदात कर फरार हुए एक लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर को देर रात जयपुर पुलिस ने गोली मार दी। उसने जयपुर पुलिस के इंस्पेक्टर को गन प्वाइंट पर लिया था, पुलिस की रिवाल्वर छीनी थी और भागने का प्रयास किया था। इस प्रयास में पुलिसवालों ने उसके पैर […]

जयपुरMay 16, 2024 / 09:47 am

JAYANT SHARMA

rakesh yadav admit in hospital

Jaipur olice Action: जयपुर और सीकर में वारदात कर फरार हुए एक लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर को देर रात जयपुर पुलिस ने गोली मार दी। उसने जयपुर पुलिस के इंस्पेक्टर को गन प्वाइंट पर लिया था, पुलिस की रिवाल्वर छीनी थी और भागने का प्रयास किया था। इस प्रयास में पुलिसवालों ने उसके पैर में गोली मार दी। उसे अब एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर दो मर्डर समेत कई अन्य गंभीर केस दर्ज हैं। वह सीकर में पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। जयपुर, सीकर और कई शहरों में वारदतें कर चुका है। असम में फरारी काटने के दौरान पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है।
ज्वेलर ने रंगदारी नहीं दी थी तो एक करोड़ के बदले बेटे को गोली मार दी थी
दरअसल जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में राकेश यादव ने एक साल पहले बड़ी वारदात की थी। एक नामी ज्वेलर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। लेकिन जब ज्वेलर ने इस मामले में पुलिस की मदद मांगी और थाने में शिकायत की तो राकेश यादव ने ज्वेलर को देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाद रेंकी कर उसके बेटे को गोली मार दी थी। उसके बाद राकेश फरार हो गया था। राकेश यादव पर जयपुर ग्रामीण इलाके में सामोद थाना क्षेत्र मे सामोद गांव के ही एक सरपंच की हत्या का भी आरोप है। हत्या कर वह फरार हो गया था। वह सीकर जिले के श्री माधोपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर दर्ज तमाम मामलों में अब उसे जेल भेजने की तैयारी है।
आसाम से लाने के दौरान जयपुर सीमा में घुसने के बाद हुआ घटनाक्रम
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि राकेश यादव के बारे में किसी सूचना के बाद पुलिस ने उसे आसाम से पकड़ा था। उसे वहां से पुलिस जीप में जयपुर लाया जा रहा था। जयपुर की सीमा में घुसने के बाद दौलतपुरा थाने के नजदीक कल रात उसने पुलिसवालों को होस्टेज बनाकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस पर फायर करने की भी सूचना है। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के लिए पैर को एम किया गया और अब वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

Hindi News / Jaipur / असम से जयपुर लाने के दौरान पुलिस को होस्टेज बनाया, भागने के प्रयास में पुलिस की गोली का शिकार हुआ एक लाख का इनामी गैंगस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो