भाजपा नेताओं का लगातार कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। भाजपा विधायक और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के प्रभारी मदन दिलावर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दिलावर के पॉजिटिव आने के साथ ही भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। दिलावर गुरुवार को ही भाजपा मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए थे, यही नहीं ग्रेटर के 88 पार्षदों के साथ भी वो होटल में ही रह रहे थे। अब सवाल उठता है कि दो दिन पहले जब उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी तो रिपोर्ट आने से पहले ही वो भाजपा मुख्यालय बैठक में क्यों आए ? सवाल यह भी कि भाजपा नेताओं को उनके बुखार और तबियत खराब होने की सूचना थी, इसके बाद भी उन्हें बैठक में क्यों बुलाया गया ?
ग्रेटर के भाजपा पार्षदों को जिस होटल में ठहराया गया है, उसी होटल में दो दिन पहले उन्हें बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और होटल के रूम में आइसोलेट किया गया। मगर महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में वो शामिल हुए। इस दौरान दिलावर से तबियत खराब होने के संबंध में प्रश्न भी पूछा गया था, लेकिन उन्होंने तबियत ठीक बताकर बात को टाल दिया। खुद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दिलावर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। दिलावर गुरुवार को हुई बैठक में तीनों केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, वी. सतीश सहित कई नेताओं से संपर्क में आए थे। उनके पॉजिटिव आने की सूचना के बाद सभी सकते में आ गए। इनमें से ज्यादा पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पहले से क्वॉरंटीन हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मेदांता अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब दिलावर के संपर्क में आए वरिष्ठ नेताओं और उनके निजी स्टाफ की जांच भी करवाई जा रही है।
होटल में पार्षदों का प्रशिक्षण शुरू शहर के दो होटल में ठहराए गए भाजपा पार्षदों का प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ। वरिष्ठ नेताओं ने पार्षदों को पार्टी की रीति—नीति के बारे में बताया। इस दौरान पार्षदों का आपसी परिचय भी कराया गया।
बाड़े से बाहर निकले पार्षद, बढ़ाई सख्ती बताया जा रहा है संगठन के निर्देश के बावजूद कुछ पार्षद बाड़ाबंदी से बाहर निकल गए। सामने आया कि कुछ खाने पीने के लिहाज से बाहर गये थे, लेकिन इस घटनाक्रम से वरिष्ठ नेताओं की बैचेनी बढ़ गई। इसके बाद और सख्ती कर दी गई। सूत्रों के अनुसार अब पार्षदों को कॉमन मोबाइल से ही बात करने और समूह में रहने के लिए कहा गया है।