वहीं झालावाड़ जिले (jhalawar hindi news) के चौमहला, गंगधार कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार को मावठ (mawath) गिरने से मौसम सर्द हो गया। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। किसान फसलों के लिए इसे फायदेबन्द बता रहे हैं। चौमहला सहित क्षेत्र में दो दिनों से आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी थी एवं सर्दी का असर भी कम था। बुधवार दोपहर बाद आसमान में गहरे काले बादल छा गए। देर शाम को करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला।