राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट आबू मार्ग पर संचालित बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, साण्डेराव, सिरोही, आबूरोड के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जयपुर-गडरारोड मार्ग संचालित होने वाली बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाडा, जोधपुर, पचपदरा, बाडमेर के यात्रियों को भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें
रणथंभौर से आई खुशखबरी, बाघिन नूर के साथ नजर आया नया ‘कोहिनूर’, देखें वीडियो
यह होगा किराया वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट मार्ग पर बस जयपुर से सुबह 09.10 बजे रवाना होगी। जो कि शाम को 7.15 बजे माउंट आबू पहुंचेगी। वहीं जयपुर-गडरारोड मार्ग पर जयपुर से बस रात 8.50 बजे रवाना होगी। जो कि गडरारोड़ सुबह 10 बजे पहुंचेगी। जयपुर से माउण्ट आबू का पुरूषों के लिए 920 रुपए एवं महिलाओं के लिए 660 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। जयपुर से गडरारोड के लिए पुरुषों का 665 रुपए व महिलाओं के लिए 475 रुपए किराया रहेगा। यह भी पढ़ें
कार पर ज्वलनशील छिड़क लगाई आग, वीडियो कॉल से पत्नी को लाइव दिखाया, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा होगी शुरू, खिडक़ी से मिलेंगे टिकट, जानिए ट्रेनों की लिस्ट
यह भी पढ़ें