जयपुर में ग्रहण 42 मिनट का
साल का यह आखिरी खग्रास चन्द्र गहण होगा, जो दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट तक होगा। जयपुर में ग्रहण सिर्फ 42 मिनट के लिए रहेगा। इससे पहले सूर्योदय के साथ ही सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चन्द्र ग्रहण का सूतक लग जाएगा। ऐसे में इसका असर देव दिवाली पर पड़ेगा।
एक नजर में
चन्द्र ग्रहण दोपहर 2.39 बजे होगा शुरू
जयपुर में 42 मिनट तक दिखाई देगा चन्द्रग्रहण
चन्द्रोदय शाम 5 बजकर 37 मिनट पर
ग्रहण का अंत शाम 6.19 बजे
3 घण्टा 40 मिनट रहेगी ग्रहण अवधि
1 घण्टा 26 मिनट रहेगी खग्रास अवधि