एसआई किरण राज ने बताया कि हादसे में पंजाब स्थित अबोहर निवासी निशा यादव की मौत हो गई। निशा अपनी दो बहनों, बच्चे और बहनोई के साथ जयपुर घूमने आई थी। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। लो फ्लोर बस सीतापुरा से झोटवाड़ा जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया।
बिड़ला मंदिर के दर्शन कर वापस घर जाने वाली थी निशा
निशा के बहनोई केशव ने बताया कि जयपुर घूमने आए थे। उनके साथ पत्नी किरण, किरण की बड़ी बहन निशा, छोटी बहन दिव्या और बच्चे भी थे। रविवार को बिड़ला मंदिर देखने के लिए ई-रिक्शा में बैठ कर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी। इससे रिक्शे में बैठी निशा सड़क पर जा गिरी और बस का टायर उसके सिर पर से निकल गया। हादसे में किरण के भी सिर में चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निशा को एसएमएस अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के मासूम बेटे का रो-रोकर बुरा हाल
निशा की मौत के बाद से ही मासूम युगम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन उसे बार-बार चुप कराते रहे। मासूम युगम के सामने ही बस का टायर के उसकी मां के सिर के ऊपर से गुजर गया था। घटना की सूचना मिलने पर पंजाब से निशा के पति धीरज और बाकी परिजन भी आ गए।