जयपुर

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कुछ देर में आई मौत की खबर, लाश की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

राजाखेड़ा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जयपुरAug 10, 2023 / 01:42 pm

JAYANT SHARMA

File

अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या को हादसे का रूप देकर पुलिस की जांच को घुमाने की भी कोशिश की गई, लेकिन अपराधियों ने एक गलती कर दी और पुलिस जिसे ब्लाइंड मर्डर मान रही थी वह पुलिस ने चंद घंटों में खोल दिया। मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है। राजाखेड़ा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि राजाखेड़ा उपखंड के डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास रविवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में मृत अवस्था में मिले 25 वर्षीय युवक सतीश की मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने घटना के 72 घंटे के भीतर युवक की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी भरत सिंह के परिवार की महिला से मृतक सतीश के अवैध संबंध थे। उक्त महिला व उसके परिवारजन करीब 15 साल से गांव बीच का पुरा शमशाबाद आगरा में निवास कर रहे हैं।

दिनांक 5 अगस्त 2023 को मृतक सतीश अपनी महिला मित्र से मिलने उसके गांव आया था। जिसके बारे में पता चलने पर भरत सिंह ने अपने साथी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गांव बीच का पुरा शमशाबाद से सतीश को अपने साथ रात में सिकरौदा मोड राजाखेड़ा ले आए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत ने अपने साथियों के सहयोग से सतीश की गला घोट कर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को झाड़ियां में छुपा दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी भरत, देशराज, कन्हैया लाल वर्मा और राजेश को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी राजाखेड़ा इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल अन्य आरोपियों के बारे में जांज पड़ताल की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कुछ देर में आई मौत की खबर, लाश की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.