पुलिस ने बताया कि लूणकरनसर के खोखराणा निवासी जाकिर (25) पुत्र बाबू खां का जसवंतसर गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार आधी रात बाद जाकिर अपने साथी रोझां निवासी सज्जाद के साथ कार में सवार होकर युवती से मिलने पहुंचा। युवती से मिलने के बाद लौटते समय युवती के परिजन ने दोनों को बीच-रास्ते रोक लिया और लाठियों से मारपीट की। मारपीट में जाकिर एवं सज्जाद गंभीर घायल हो गए। पुलिस दोनों को महाजन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया।
पीछा कर रुकवाया फिर किया हमला मृतक जाकिर ट्रक ड्राइवर था। रविवार रात को उसने अपने दोस्त सज्जाद को अरजनसर बुलाया। इसके बाद जाकिर ने युवती से मोबाइल पर बात की और सज्जाद को लेकर उसके गांव पहुंच गया। वह करीब एक-डेढ़ घंटे तक युवती के साथ रहा। युवती के परिवार वाले तड़के नींद से जागे तो घर पर युवती नहीं थी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में जब युवती घर पहुंची, तो उसने पूरी बात बताई। इस पर युवती के परिवार वालों ने तत्काल जाकिर की कार का पीछा किया। उन्होंने गांव के बाहर कार को रुकवा लिया। कार से बाहर निकाल कर जाकिर व सज्जाद पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। वे जाकिर को लाठियों से तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।