जयपुर

राजस्‍थान में लव जिहाद के चलते युवक की हत्‍या, प्रेमिका से मिलने आया तो परिजनों ने पीट-पीटकर ली जान

युवती से मिलकर लौटते समय किया हमला, परिजन ने युवक को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला, मृतक का दोस्त गंभीर घायल, पांच आरोपी हिरासत में

जयपुरMay 15, 2023 / 08:22 pm

pushpendra shekhawat

राजस्‍थान में लव जिहाद के चलते युवक की हत्‍या, प्रेमिका से मिलने आया तो परिजनों ने पीट-पीटकर ली जान

जयपुर। राजस्‍थान में लव जिहाद के चलते एक युवक की हत्‍या का मामला सामने आया है। मामला बीकानेर के महाजन के थाना क्षेत्र के जसवंतसर गांव का है। जहां गांव की एक युवती को दूसरे धर्म के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इससे खफा युवती परिजन ने युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच जनों को हिरासत में लिया है। मारपीट में मृतक युवक का एक दोस्त भी घायल हो गया, जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि लूणकरनसर के खोखराणा निवासी जाकिर (25) पुत्र बाबू खां का जसवंतसर गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार आधी रात बाद जाकिर अपने साथी रोझां निवासी सज्जाद के साथ कार में सवार होकर युवती से मिलने पहुंचा। युवती से मिलने के बाद लौटते समय युवती के परिजन ने दोनों को बीच-रास्ते रोक लिया और लाठियों से मारपीट की। मारपीट में जाकिर एवं सज्जाद गंभीर घायल हो गए। पुलिस दोनों को महाजन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया।

पीछा कर रुकवाया फिर किया हमला

मृतक जाकिर ट्रक ड्राइवर था। रविवार रात को उसने अपने दोस्त सज्जाद को अरजनसर बुलाया। इसके बाद जाकिर ने युवती से मोबाइल पर बात की और सज्जाद को लेकर उसके गांव पहुंच गया। वह करीब एक-डेढ़ घंटे तक युवती के साथ रहा। युवती के परिवार वाले तड़के नींद से जागे तो घर पर युवती नहीं थी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में जब युवती घर पहुंची, तो उसने पूरी बात बताई। इस पर युवती के परिवार वालों ने तत्काल जाकिर की कार का पीछा किया। उन्होंने गांव के बाहर कार को रुकवा लिया। कार से बाहर निकाल कर जाकिर व सज्जाद पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। वे जाकिर को लाठियों से तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

Hindi News / Jaipur / राजस्‍थान में लव जिहाद के चलते युवक की हत्‍या, प्रेमिका से मिलने आया तो परिजनों ने पीट-पीटकर ली जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.