निवाई क्षेत्र में लालशक्ति सेना की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने 17 किशोरियों को चिह्नित करने का दावा किया, जिन्हें समुदाय विशेष के युवकों ने फंसा रखा है। टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में हाइवे की एक होटल में समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ दो हिंदू किशोरियों के मिलने के मामले को लालशक्ति सेना सहित विभिन्न संगठनों ने गंभीर मामला बताया है।
जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए सेना की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले तो आरोपित युवकों को शांतिभंग में ही गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली। लेकिन बाद में मामला बढ़ा तब अगले दिन पोक्सो एक्ट में कार्रवाई की।
उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार युवकों के मोबाइल में स्थानीय क्षेत्र की कई हिंदू लड़कियों की क्लिपिंग बना ब्लैकमेल किया जा रहा था। उन्हें अन्य युवकों के पास भी भेजा जा रहा था। उन्होंने करीब ऐसी 17 लड़कियों को चिह्नित भी किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण की सीबीआई या फिर एसओजी से जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि होटल में आरोपितों को रंगे हाथ जिन लोगों ने पकड़ाया, उन्हें अब धमकी मिल रही है। पुलिस पीडि़त लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाए।