14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: चोरी या खो हो गया है Aadhaar Card, तुरंत करें ये काम, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

Aadhaar Card कितना जरूरी है यह तो अपको पता ही होगा। आधार कार्ड केंद्र और राज्य सरकारों की कई योजनाओं के लिए बहुत जरूरी है।

2 min read
Google source verification
Lost Aadhaar Card Here is how to retrieve it online

Aadhar cards - इस डाकघर में नहीं बन रहे आधार कार्ड

Aadhaar Card कितना जरूरी है यह तो अपको पता ही होगा। आधार कार्ड केंद्र और राज्य सरकारों की कई योजनाओं के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा इसे पैन कार्ड से लिंक करना भी जरूरी है। यूं मानिए आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है, जो हमारे हर अहम काम में इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड आदमी की पहचान के तौर पर देखा जाता है। इसके बिना हमारा हर काम बहुत मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में सोचिए अगर आपका आधार कार्ड खो जाए यो कोई चोरी कर ले तो आप कितना परेशान होंगे। अगर किसी गलत शख्य के हाथ आपका आधार कार्ड लग गया तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं इसके जरिए आपके साथ साइबर अपराध को भी अंजाम दिया जा सकता है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी स्थिति में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

अगर आपका आधार कार्ड किसी ने चुरा लिया है या गिर गया है तो आपको तुरंत संबंधित पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए। अगर आप बिना समय गंवाए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते हैं तो आपको भविष्य में कई गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकते हैं। थाने में रपट दर्ज करवाने के बाद उसकी कॉपी अपने पास जरूर रखें। भविष्य में आपके चोरी या गुम हुए आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है तो इस स्थिति में आपके पास उसके चोरी या गुम होने का प्रमाण होगा।

थाने में रपट लिखवाने के बाद आप नए पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर दें। पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट, नजदीकी आधार केंद्र या ई मित्र पर जाकर नए पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर करें। आवेदन करते समय आपको अपनी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है। इसके लिए हमेशा अपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी संभालकर रखें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग