3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण का संहार कर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम, आज होगा राज्याभिषेक

रामचरित मानस की चौपाइयों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 06, 2022

रावण का संहार कर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम, आज होगा राज्याभिषेक

रावण का संहार कर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम, आज होगा राज्याभिषेक

जयपुर. छोटी काशी में दशहरे पर एक बार फिर सतयुग साकार हुआ। भगवान श्रीराम ने हाथों में धनुष पकड़कर अहंकार से चूर रावण का संहार किया। इस दौरान श्रीराम की जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। जवाहर नगर रामलीला समिति जयपुर की ओर से जवाहर नगर सेक्टर पांच के शिव मंदिर में हो रही रामलीला में आज शाम को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। इसके बाद श्रीकृष्ण लीला का मंचन होगा। आयोजन समिति का संयोजक गोपाल बजाज ने बताया कि श्रीराम का राज्याभिषेक श्रीराम लक्ष्मण आश्रम पुराना घाट के महंत श्रीराम बालक दास करेंगे। इससे पहले बीती रात रामलीला में मथुरा से आए ब्रजचंद्र रामलीला कृष्णलीला मंडल के कलाकारों ने गिरधारी लाल चतुर्वेदी के निर्देशन में रावण संहार व दहन की लीलाएं हुई। पं. पवन कुमार व्यास ने रामचरित मानस की चौपाइयों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के उप सचिव रामचंद्र रावतनी ने रामसेवकों को पारितोषिक प्रदान किया।


भक्ति संध्या में जमकर नाचे श्रद्धालु
श्री श्याम प्रेमी परिवार जयपुर की ओर से न्यू सांगानेर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में एक शाम श्याम सांवरे के नाम से हुई भक्ति संध्या में कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की बरसात कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कलाकारों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है..., ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे, तुम बिन हमरा कोई नहीं जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों में इति राजपूत, सुनील शर्मा, अनामिका शर्मा, मोहन कुमार बालोदिया सहित कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले भगवान पर फूलो की बारिश की गई। इससे पहले शंकर सैनी ने कलाकारों को माला पहनाकर सम्मानित किया।