इस पर परिवादी ने उसके रिश्तेदार के दो बेटों की शादी करवाने की बात कही तो पिंटू भावरिया 2 मई 2024 को जगदीश व उसके रिश्तेदार को साथ लेकर दो लड़कियां दिखाने के नाम पर नदबई (भरतपुर) ले गया। उसके साथ परिवादी के रिश्तेदार सहित परिवार के चार-पांच लोग गए, जहां पर लड़कियों की गोद भराई की रस्में पूरी की गई।
आरोपी ने शादी की तैयारी के लिए परिवादी पक्ष से एक लाख रुपए की राशि दिलवाई और लगन टीके और शादी के खर्चे के नाम पर और रुपए लेते रहे। यानी करीब साढ़े सात लाख रुपए परिवादी से ले लिए, जिसमें बारात के लिए घोड़ी व बैंडबाजा सहित अन्य खर्चा भी शामिल था। परिवादी ने आरोप लगाया था कि तय तारीख पर बारात रवाना होने से दो दिन पहले जब आरोपी पक्ष से बात करने की कोशिश की तो फोन बंद आए और आरोपी फरार हो गए।
पैसा लेकर भाग जाते थे
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीम ने आरोपी पिंटू कुमार भावरिया पुत्र अर्जुनलाल भावरिया निवासी तिगरिया (सामोद) व पिंटूकुमार जाट पुत्र हजारीलाल जाट निवासी गंगवाना लखनपुर भरतपुर को गिरतार किया। आरोपी अज्ञात लड़कियों के पिता व भाई बन भोले-भाले कुंवारे लोगों को शादी कराने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने पीड़ित युवक से 7 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी।