
Delhi Defence Colony EX Airforce Officer and His Wife Killed Themselves
राजस्थान की राजधानी अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सोमवार सुबह हथियारों के साथ घुसे दो लुटेरे बैंक कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए लूट ले गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक दोनों लुटेरे हेलमेट पहनकर पैदल ही बैंक में पहुंचे और वारदात के बाद बैंक कर्मचारी का दोपहिया वाहन भी ले गए।
सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद्र विश्नोई मौके पर पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर विश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह बैंक खुलने पर दो कर्मचारी ही वहां पर थे। करीब पन्द्रह मिनट बाद ही दोनों लुटेरे बैंक में पहुंचे और पिस्टल दिखाकर दोनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
फिर वहां आए कुछ ग्राहकों भी बंधक बना लिया। बैंक कैशियर के पहुंचने पर उसे भी गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और तिजौरी का लॉक खुलवाकर उसमें रखे रुपए लेकर भाग गए। एफएसएल, डॉग स्क्वॉयड, सीएसटी, डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची।
करीब 25 मिनट तक रहे बैंक में
दोनों लुटेरे बैंक में करीब 25 मिनट तक रहे और वहां जो भी आया उसे बंधक बना लिया। वारदात का तरीका देखने से आशंका जताई है कि लुटेरों ने बैंक की अच्छी तरह से रैकी कर रखी थी। उन्हें पता था कि बैंक कैशियर कौन है और रुपए कहां रखे हैं। लुटेरों ने बैंक में मौजूद लोगों को पिस्टल दिखाकर डराया भी और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी।
Published on:
06 Mar 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
