24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Loot : पेचकस की नोक पर पति-पत्नी से लूटे 40 हजार रुपए और आई-फोन

दूनी. माता लक्ष्मी के पूजन के बाद रात में हो रही आतिशबाजी के बीच टोंक जिले के दूनी शहर स्थित मकान में छत के ऊपर से घुसे चोर ने नुकीले पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व आईफोन चुरा ले गया। चोरी शहर के कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
loot.jpg

Loot In Tonk : दूनी. माता लक्ष्मी के पूजन के बाद रात में हो रही आतिशबाजी के बीच टोंक जिले के दूनी शहर स्थित मकान में छत के ऊपर से घुसे चोर ने नुकीले पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व आईफोन चुरा ले गया। चोरी शहर के कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया की माता लक्ष्मी की पूजा के बाद आशीष पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने के लिए चले गए।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर! बीसलपुर बांध की नहरों से किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

वहीं, एक कमरे में बीमार मां भोला देवी सो रही थी। इसी दौरान अद्र्ध रात्रि से पहले चोर छत के रास्ते नीचे मकान में आया और कमरे में पहुंच दोनो पति पत्नी के पर्स लेकर बाहर आ गया और कीमती सामान टटोलने लगा। आशीष के पर्स में रखी 40 हजार की राशि व पत्नी के पर्स में रखा आई फोन चुरा अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें : Weather News: अचानक अब बदलने जा रहा मौसम, जानिए अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

इसी दौरान आशीष सोच के लिए बाहर आया तो आंगन में चोर को देख उसकी ओर लपका और पकड़ लिया। शोर सुनकर पत्नी भी जागकर बाहर आ गई। मगर शातिर चोर साथ में लाया नुकीला पेचकस दिखाकर डराने लगा और धक्का मुक्की करने लगा। इस दौरान आशीष नीचे गिरकर चोटिल हो गया। इस पर चोर छत के रास्ते से भागने में कामयाब हो गया।