
Loot In Tonk : दूनी. माता लक्ष्मी के पूजन के बाद रात में हो रही आतिशबाजी के बीच टोंक जिले के दूनी शहर स्थित मकान में छत के ऊपर से घुसे चोर ने नुकीले पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व आईफोन चुरा ले गया। चोरी शहर के कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया की माता लक्ष्मी की पूजा के बाद आशीष पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने के लिए चले गए।
वहीं, एक कमरे में बीमार मां भोला देवी सो रही थी। इसी दौरान अद्र्ध रात्रि से पहले चोर छत के रास्ते नीचे मकान में आया और कमरे में पहुंच दोनो पति पत्नी के पर्स लेकर बाहर आ गया और कीमती सामान टटोलने लगा। आशीष के पर्स में रखी 40 हजार की राशि व पत्नी के पर्स में रखा आई फोन चुरा अपने कब्जे में ले लिया।
इसी दौरान आशीष सोच के लिए बाहर आया तो आंगन में चोर को देख उसकी ओर लपका और पकड़ लिया। शोर सुनकर पत्नी भी जागकर बाहर आ गई। मगर शातिर चोर साथ में लाया नुकीला पेचकस दिखाकर डराने लगा और धक्का मुक्की करने लगा। इस दौरान आशीष नीचे गिरकर चोटिल हो गया। इस पर चोर छत के रास्ते से भागने में कामयाब हो गया।
Published on:
13 Nov 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
