जयपुर

बसपा ने खेला ट्रंप कार्ड, यहां बनी कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा, लगी वोट बैंक में सेंध

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरApr 01, 2019 / 09:31 pm

pushpendra shekhawat

बसपा ने खेला ट्रंप कार्ड, यहां बनी कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा, लगी वोट बैंक में सेंध

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। अलवर लोस सीट पर पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है। इससे कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं।
 

इस सीट पर तीन लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और इतनी ही संख्या अनुसूचित जाति के मतदाताओं की है। इस लोस सीट पर दो विस क्षेत्रों में बसपा के विधायक भी हैं। विगत विस चुनाव में यहां से पार्टी को 2.75 लाख के आस-पास वोट मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस विधानसभा चुनावों में भाजपा कमजोर हुई है। भाजपा ने महंत बाबा बालकनाथ पर भरोसा दिखाया है। वहीं कांग्रेस के लिए राह आसान नहीं होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह पर कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है, लेकिन बसपा ने मुस्लिम चेहरा उतारकर कांग्रेस के परम्पारागत वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है।
 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने बताया कि अलवर से इमरान खान के अलावा कोटा से हरीश कुमार, झालावाड़-बारां से डॉ. बद्री प्रसाद, उदयपुर से केशुलाल और अजमेर से कर्नल दुर्गालाल को टिकट दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बची लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / बसपा ने खेला ट्रंप कार्ड, यहां बनी कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा, लगी वोट बैंक में सेंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.