केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पूरे देश में तीन बैठकें तय की गई है। भाजपा दो दिन में ये बैठकें करेगी। पहले दिन आज सत्ता और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक दिल्ली रोड स्थित होटल में होगी। इस बैठक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल संबोधित करेंगे। बैठक में आगामी कार्य योजना और लोकसभा और प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा होगी। इसके बाद 13 दिसंबर को प्रदेश के जिला अध्यक्षों और मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी मुख्यालय पर होगी। दो दिन तक होने वाली तीनों बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन की कार्य योजना पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, अशोक परनामी सहित कई नेता शामिल होंगे। सहित, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी सहित कोर कमेटी के सदस्य, डिप्टी सीएम और मंत्री शामिल होंगे।
11 कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस
बैठक में वैसे तो सभी 25 सीटों पर चर्चा होगी, लेकिन फोकस उन 11 लोकसभा सीटों पर रहेगा, जिन पर भाजपा विधानसभा चुनाव में कमजोर रही। जयपुर ग्रामीण, जालौर, झुंझुनूं, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर, बाड़मेर, नागौर और बांसवाड़ा सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में कमजोर रहा है।
सभी पहलुओं पर होगी विस्तार से चर्चा
बैठक को लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। चुनाव को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी। बैठक में चुनाव की चुनौती और कमजोरी पर भी चर्चा होगी। शनिवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी।