जयपुर

Loksabha Election 2024: कांग्रेस की पहली सूची का ऐलान जल्द, राजस्थान में किसकी खुलेगी किस्मत; जानें

Congress Frist List announced soon : लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर भाजपा ने चुनावी तैयारियों में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। वहीं बीजेपी ने राजस्थान में 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों का इंतजार है।

जयपुरMar 04, 2024 / 07:45 am

Supriya Rani

 

 

Congress Frist List : लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर भाजपा ने चुनावी तैयारियों में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। वहीं बीजेपी ने राजस्थान में 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों का इंतजार है। इसमें करीब पांच से आठ दिन का समय और लग सकता है।

 

 

उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है। कांग्रेस का अधिकांश राज्यों में अपने सहयोगियों से सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बैठकें हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, गोवा और चंढ़ीगढ़ के लिए कांग्रेस का सहयोगी दल सपा, आप से सीट बंटवारा हो चुका है।

 

 

कांग्रेस का अब महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर समेत कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे की घोषणा इसी सप्ताह में होने की उम्मीद है। इसके बाद कांग्रेस खुद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

 

 

यह भी पढ़े- Loksabha Election 2024: राजस्थान में ब्राह्मण, गुर्जर और सैनी समाज ने PM मोदी से कर ड़ाली ये बड़ी मांग

 

 

 

 

 

सूत्रों ने बताया कि अधिकांश राज्यों में स्क्रीनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। पैनलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सप्ताह के अंत तक सीईसी की बैठक होने की संभावना है, जिनमें इन पैनलों को रख कर उम्मीदवारों की पहली सूची मंजूर की जाएगी। कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह ने बैठक के अगले चार-पांच दिन में सीईसी की बैठक होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि सीईसी की बैठक के तत्काल बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे।

 

 

 

 



वर्तमान सियासी हालात को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सभी स्क्रीनिंग कमेटियों को स्पष्ट निर्देश देख रखे हैं कि संभावित उम्मीदवार के ब्रेकग्राउंड को अच्छी तरह तलाशा जाए। उम्मीदवार का जिताऊ होने के साथ टिकाऊ भी होना जरूरी है। इसके अलावा कोशिश की जा रही है कि ऐसे नेताओं को चुनाव में उतारा जाए, जिनके खिलाफ आपराधिक, भ्रष्टाचार समेत अन्य किसी भी तरह के आरोप नहीं हो। ऐसे में उनके टिकाऊ होने की संभावना अधिक रहेगी।

 

 

यह भी पढ़े- Lok Sabha Election : उदयपुर से BJP ने जॉइंट कमिश्नर पर जताया भरोसा, कौन हैं ये भाग्यशाली? जानें सबकुछ

 

 

 

 

 

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़- कुलदीप इंदौरा,विधायक सोहन नायक, शंकर पन्नू और शिमला नायक

बीकानेर- गोविंद मेघवाल, मोडाराम मेघवाल, सरिता मेघवाल और मदन मेघवाल, विधायक बृजेन्द्र ओला, राजबाला ओला और दिनेश सुंडा

सीकर- सीताराम लांबा,महादेव सिंह खंडेला, सुनिता गठाला और मुकूल खीचड़

उदयपुर-दयाराम परमार,ताराचंद मीणा,रघुवीर मीणा औररामलाल मीणा

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-अर्जुन बामणिया, नानालाल निनामा या फिर बाप से गठबंधन होगा

चूरु- कृष्णा पूनिया, अनिल शर्मा और रामसिंह कस्वां

अलवर- जितेंद्र सिंह,राजेन्द्र यादव,ललित यादव और संदीप यादव

जयपुर ग्रामीण- राजेन्द्र यादव,अनिल चौपड़ा,राजेश चौधरी, संजय गुर्जर और इंद्राज गुर्जर

भीलवाड़ा-धीरज गुर्जर,रामलाल जाट और अक्षय त्रिपाठी, सीपी जोशी के नाम पर भी विचार

कोटा-बूंदी-अशोक चांदना,ममता शर्मा,सरोज मीणा

बारां-झालावाड़-प्रमोद जैन भाया,उर्मिला जैन, रघुराज सिंह हाड़ा,गिरिराज धाकड़ और रामचरण मीणा

टोंक-सवाईमाधोपुर-धीरज मीणा, हरिश्चंद्र मीणा,नमोनारायण मीणा,रामनारायण मीणा और केसी घूमरिया

करौली-धौलपुर -किरोड़ी जाटव, रक्सी बैरवा, सुरेश बैरवा, लक्खीराम बैरवा और विधायक अनिता जाटव

भरतपुर- भजनलाल जाटव,अभिजीत जाटव और संजना जाटव, निर्भय जाटव

राजसमंद-लक्ष्मण रावत या सुदर्शन रावत, देवकीनंदन गुर्जर, रामचंद्र जारोड़ाऔर कार्तिक चौधरी

चितौड़गढ़-उदयलाल आंजना, प्रमोद सिसोदिया,जितेन्द्र सिंह

जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत, रतन देवासी, सवाराम चौधरी और ऊम सिंह

जोधपुर- वैभव गहलोत. महेन्द्र विश्नोई, करण सिंह उचियाड़ा, मानवेन्द्र सिंह

पाली- दिव्या मदेरणा, संगीता बेनीवाल, बद्री जाखड़, डॉक्टर सोहन चौधरी और सुनील चौधरी

जैसलमेर-बाड़मेर- प्रभा चौधरी, हेमाराम चौधरी, सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी और कर्नल सोनाराम

जयपुर शहर- सुरेश अग्रवाल, आरआर तिवाड़ी, संजय बाफना और राजपाल शर्मा, सीपी जोशी पर भी खेला जा सकता है दांव

दौसा- मुरारी मीणा,कमल मीणा, कांति मीणा, ओमप्रकाश हुडला, पीडी मीणा और राजेश्वरी मीणा

अजमेर- विधायक विकास चौधरी, रामनिवास गावड़िया, रघु शर्मा, धर्मेन्द्र राठौड़ और रामचंद्र चौधरी

 

यह भी पढ़े- Good News: भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, 24797 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Hindi News / Jaipur / Loksabha Election 2024: कांग्रेस की पहली सूची का ऐलान जल्द, राजस्थान में किसकी खुलेगी किस्मत; जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.