नागौर से नए प्रत्याशी की तलाश शुरू
नागौर सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गठबंधन किया था। इसी सीट पर रालोपा के हनुमान बेनीवाल चुनाव मैदान में उतरे और उन्हें जीत का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में गठबंधन टूट गया। अब यहां नए प्रत्याशी की तलाश शुरू हो गई है। हालांकि यहां से 2014 में सी.आर. चौधरी जीते थे। उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था। चौधरी ने शनिवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर कई नेताओं से मुलाकात भी की है।
जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार कौन ?
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विधायक बन चुके हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया जा चुका है। ऐसे में जयपुर ग्रामीण सीट पर इस बार नए प्रत्याशी की तलाश जारी है। इस सीट के लिए पूर्व विधायक राव राजेंद्र सिंह को भी मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। राव राजेंद्र ने भी शनिवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर कई नेताओं से मुलाकात की है।
10 प्रत्याशी बदल सकती है भाजपा
भाजपा इस बार लोकसभा की 25 सीटों में से 10 पर प्रत्याशी बदल सकती है। तीन सांसद विधायक बन चुके हैं, जबकि तीन को हार का सामना करना पड़ा है। जहां जीत हुई, वहां नए प्रत्याशी तलाशे जा रहे हैं, जबकि विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को लेकर पार्टी अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है।