कलक्टर यादव ने कहा कि रामचंद्र सिया से कहकर गए थे, कि ऐसा कलियुग आएगा, हंस चुगेगा दाना और कौवा मोती खाएगा। इसीलिए यह आपको तय करना है कि कौवा को मोती नहीं मिले। जो मन से हंस है, उन्हीं का चुनाव (
Loksabha Election ) करना है, कौवों का नहीं। इतना ही नहीं कलक्टर ने कहा कि आपके पास वोट का अधिकार है। जिसके जरिए आप झूठ बोलने वाले, रोजी-रोटी के सवालों को पूरा नहीं करने वाले, चिकित्सा, शिक्षा नहीं देने वालों को प्रताडि़त कर सकते हैं।
6 मई को समय होगा, जब आप तीर, तोप, तलवार, थप्पड़ से नहीं बल्कि वोट के जरिए उनको प्रताडि़त कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत भागीदारी निभाने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों से बैंड और मतदान गीतों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सीईओ भारती दीक्षित सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद थे।