इन कलाकृतियों को लोकरंग में आने वाले दर्शकों ने संजोया है। केन्द्र की ओर से नवाचार के रूप में लोकरंग में आने वाले दर्शकों से तस्वीरें और स्केच आमंत्रित किए थे। दर्शकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया। लोकरंग की रंग बिरंगी छटा बिखेर रही इन कलाकृतियों में विभिन्न लोक कलाओं जैसे सिद्धी गोमा, कालबेलिया, गरासिया स्वांग, गोटीपुआ, डांडिया रास आदि की झलक व महोत्सव के विभिन्न पहलू देखने को मिलेंगे।