जयपुर

Lokrang- कालबेलिया और कर्मा नृत्य ने जमाया रंग

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र में चल रहे 11 दिवसीय 24वें लोकरंग-2021 के 9वें दिन भी बड़ी संख्या में दर्शक लोकनृत्य और संगीत के विविध सांस्कृतिक रंगों में डूबे नजर आए।

जयपुरDec 24, 2021 / 10:08 pm

Rakhi Hajela

Lokrang- कालबेलिया और कर्मा नृत्य ने जमाया रंग


लोकनृत्य और संगीत के विविध सांस्कृतिक रंगों में डूबे नजर दर्शक
जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र में चल रहे 11 दिवसीय 24वें लोकरंग-2021 के 9वें दिन भी बड़ी संख्या में दर्शक लोकनृत्य और संगीत के विविध सांस्कृतिक रंगों में डूबे नजर आए। जेकेके के मध्यवर्ती में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमा दिया। शुक्रवार को विभिन्न प्रस्तुतियां आयोजित हुईं जिनमें राजस्थान के कलाकारों ने जोधपुर का कालबेलिया नृत्य व डफ चंग का प्रदर्शन किया। वहीं झारखंड के कर्मा और शिकारी नृत्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर का रऊफ नृत्य, असम का बारदोई शिकला और झुमुर नृत्य,हरियाणा का घूमर, पंजाब का झूमर और गुजरात का सिद्धि धमाल प्रस्तुत किया गया।
इसी प्रकार से शुक्रवार को जेकेके के शिल्पग्राम में भी रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपने.अपने क्षेत्र की लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। राजस्थानी कलाकारों ने कठपुतली, बहुरूपिया, अलवर का खारी नृत्य, राजस्थानी घूमर नृत्य,बांसवाड़ा का डांगडी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा उत्तराखंड का छप्पेली, हिमाचल प्रदेश का सिरमोर नाटी, पंजाब का नचार, हरियाणा का बीन और झारखंड का मानभूम छउ नृत्य की भी प्रस्तुतियां हुई।

रीवल को मिला सम्मान

चाइल्ड आर्टिस्ट रीवल गौतम ने जामडोली स्थित एसएलडी स्कूल में सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां स्कूल के प्रिंसिपल धीरज जोशी ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान रीवल ने बच्चों को बॉलीवुड में एंट्री करने के टिप्स दिए और उनका हौंसला बढ़ाया साथ ही बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। रीवल गौतम अब तक क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात, प्यार तूने क्या किया जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / Lokrang- कालबेलिया और कर्मा नृत्य ने जमाया रंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.