Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने के लिए मतदानकर्मियों ने कमर कस ली है। राजस्थान में शुक्रवार (19 अप्रेल) को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान को लेकर राजधानी जयपुर से मतदान दलों की पोलिंग बूथों के लिए रवानगी गुरुवार सुबह से शुरू हो गई। दोपहर बाद तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में पोलिंग बूथों की कमान संभाल ली हैं। जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से आज दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी हुई। पहली पारी के दल प्रात: 7 से 10 बजे और द्वितीय पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना हुए। मतदान दल पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर रवाना हुए। बैग में सुई-धागा से लेकर माचिस मोमबत्ती तक दी गई है। चुनाव सामग्री के बैग में 56 तरह के आइटम्स के साथ मेडिकल किट भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि जयपुर शहर सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के दलों की भी रवानगी की जा रही है।
4 जून को होगी मतगणना
मतदान दल अपने—अपने मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्था को संभालेगी। आज रात तक सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली जाएगी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संबंधित स्थानों पर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद कल सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। 19 अप्रेल को मतदान के बाद राजस्थान कॉलेज में जयपुर और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण की ईवीएम का संग्रहण होगा। 4 जून को मतगणना होगी।