दस लोकसभा सीटों में से सबसे चर्चित सीट राजसमंद हो गई है। यहां से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तो दावेदारी कर ही रहे हैं, लेकिन एक नया नाम यहां से निकल कर आया है। वो है महिमा कुमारी मेवाड़ का। महिमा कुमारी राजसमंद विधायक विश्वराज सिंह की पत्नी हैं। पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह ने पहली बार ही विधानसभा का चुनाव लड़ा है और कांग्रेस के कद्दावर नेता सी पी जोशी को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं। महिमा कुमारी मेवाड़ सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय हैं।
महिमा कुमारी का यूं तो पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राजघराने से सम्बन्ध हैं, लेकिन बचपन से ही उनका नाता वाराणसी से ही रहा है। बचपन में वे अपनी माता के साथ वाराणसी में रही और उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में ही हुई है। महिमा कुमारी के मामा मध्यप्रदेश की सतना सीट से सांसद रह चुके हैं। उनके ममेरे भाई वर्तमान में एमपी की एक सीट से विधायक हैं। उनकी चाची टिहरी-गढ़वाल से सांसद हैं।
महिमा कुमारी का नाम पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक बैठक में चर्चा में आया। बताया जा रहा हैै कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने इस नाम पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का वाराणसी से बचपन का रिश्ता है। ऐसे में महिमा कुमारी का नाम राजसमंद से प्रबल दावेदार के रूप में सामने आया है। हालांकि, पार्टी को अभी यह तय करना है कि महिमा कुमारी मामले में परिवारवाद का मामला अटकता है या फिर उसे दरकिनार किया जाता है।